संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बरसात के बीच भी बाह और बटेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कराने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।टीकाकरण के लिए लोगों को लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ा। शुक्रवार को तीन सौ तेरह लोगों ने टीकाकरण कराया।टीकाकरण से पहले कोरोना परीक्षण किया गया।

कोरोना परीक्षण में एक सौ छत्तीस लोगों का एन्टीजन परीक्षण किया गया जिनमें कोई भी संक्रमित नहीं मिला।बाह के स्वास्थ्य केंद्र पर 18 वर्ष से ऊपर के एक सौ दस लोगों ने टीकाकरण कराया वहीं 45 वर्ष से ऊपर के सैंतीस लोगों का टीकाकरण हुआ।जबकि साठ वर्ष से ऊपर के छब्बीस लोगों ने टीका लगवाया।

वहीं बटेश्वर के स्वास्थ्य केंद्र पर 18 वर्ष से ऊपर के एक सौ बीस लोगों ने टीकाकरण कराया ।जबकि 45 वर्ष से ऊपर के बीस लोगों ने टीकाकरण कराया।स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जिंतेंद्र वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र पर तीन सौ तेरह लोगों का टीकाकरण किया गया।स्वास्थ्य केंद्र पर एक सौ छत्तीस लोगों की हुई कोरोना जाँच में कोई भी संक्रमित नहीं मिला।