Agra News: एन जी ओ ने दान में मिली धनराशि का चेक बेटियों की शादी के लिए पीड़ित परिवार को सौंपा

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: कस्बा क्षेत्र के एमनपुरा गांव में बीते 16 मार्च को शहाबुद्दीन के घर में आग लग गई थी जिसमें कि दो बेटियों की शादी के लिए लिया गया सामान भी जलकर राख हो गया था।बेटियों की शादी 17 मई को होनी थी। आग लगने के बाद पीड़ित परिवार ने लोगों से सोशल मीडिया और एंग्री यूथ एनजीओ के माध्यम से सहायता करने की मांग की थी।
पीड़ित परिवार की गुहार पर दानदाताओं ने एंग्री यूथ एनजीओ के खाते में सहायता की धनराशि भेजी थी। पीड़ित शहाबुद्दीन की दो बेटियों नसरीन और तबस्सुम बानो की 17 मई को शादी होने वाली है। एनजीओ ने दानदाताओं के माध्यम से मिली धनराशि का चेक रविवार को पीड़ित परिवार को सौंप दिया।
एनजीओ द्वारा 25 हजार रुपये का चेक शहाबुद्दीन को दिया गया।चेक देने गए एंग्री यूथ एनजीओ के वसीम पठान,महेंद्र सिंह भदौरिया, शाहबाज पठान, अकरम अंसारी, सुनील बाल्मीकि का पीड़ित परिवार ने आभार जताया।