बाह: कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नवागत सीएमओ डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण किए जाने से हड़कंप मच गया। सीएमओ ने अस्पताल परिसर में बने कोविड-19 वार्ड, सैंपल लैब, डिलीवरी रूम, वैक्सीनेशन,एक्सरे यूनिट आदि का निरीक्षण कर जानकारी ली।बंद पड़े एक्सरे यूनिट को जल्द शरू करने के निर्देश दिए।

नवागत सी एम ओ ने हो रही बारिश में भी स्वास्थ्य केंद्र की छत का भी निरीक्षण किया जहां गंदगी जमी देख उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को अविलंब व्यवस्था को दुरस्त कराने के निर्देश दिए। वहीं अधिकांश व्यवस्थाओं को देखकर वह संतुष्ट दिखे। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया जिसमें दो कर्मचारी आयुष्मान मित्र अनुपम और स्वास्थ्य केंद्र के बाबू सुनहरी लाल गैरहाजिर मिले जिस पर उन्होंने अधीक्षक को अनुपस्थिति कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए हैं।

वही मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। पहली व दूसरी लहर के दौरान जिस प्रकार स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य किया है उसे लेकर उनका हौसला अफजाई की है जिससे आने वाली संभावित तीसरी लहर में कर्मचारी और बढ़ चढ़कर कार्य कर सकें।वहीं अनुपस्थिति कर्मचारियों के बारे में पूछे जाने पर बताया कि दो कर्मचारी गैर हाजिर मिले हैं

जिनसे स्पस्टीकरण लिया जाएगा। लगभग दो साल से बंद पड़े पोस्टमार्टम ग्रह के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे शरू कराने के लिए प्रयास किया जाएगा। कस्बा में संचालित अवैध अस्पतालों के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने अस्पतालों और झोलाछापों की जांच कराने की बात कही। इस दौरान अधीक्षक जितेंद्र वर्मा, डॉक्टर जुबेर खान,डॉ पुष्पेंद्र शर्मा, बी डी तिवारी,डॉ पंकज,फार्मासिस्ट संजय बघेल,रघुराज,शिवेंद्र सिंह,बार्ड बॉय मयंक,अजय, पवन कुमार,अजीत, धीरज सविता सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।