Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: परिषदीय विद्यालयों में सम्पन्न हुई नेट परीक्षा
पर्यवेक्षकों की निगरानी में दो पालियों में हुई परीक्षा

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: परिषदीय विद्यालयों में बुधवार को ओएमआर आधारित निपुण असेसमेंट परीक्षा का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा को दो पालियों में सम्पन्न कराया गया।
पहली पाली में सुबह साढ़े नौ बजे से कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली में दोपहर साढ़े 12 बजे से कक्षा 3 से लेकर 8 वी तक के विद्यार्थियों की परीक्षा करायी गयी। परीक्षा को सुचितापूर्वक कराने के लिए प्रत्येक विद्यालय में पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी। हालांकि झाड़े की गढ़ी,हजारपुरा, सिलपोली, मिडकोली सहित कई विद्यालयों में पर्यवेक्षक नहीं पहुंचे।
परीक्षा के प्रारंभ में दस मिनट विद्यार्थियों को ओएमआर शीट भरने और पेपर पढ़ने के लिए दिए गए।