Agra News: बाह में हुआ सांसद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: जनपद आगरा के कस्बा बाह स्थित मंडी परिषद के मैदान में शुक्रवार को सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तहसील बाह के बाह,जैतपुर व पिनाहट तीनों ब्लॉक के दर्जनों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता में एथलेटिक्स,कबड्डी,लांग जम्प, वॉलीबॉल जैसे खेलों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि इन प्रतियोगिता का आयोजन करने का उद्देश्य तहसील में विभिन्न खेलों की छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर आगे बढ़ने में मदद करना है।
तहसील स्तर पर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा कर आगे जाकर प्रदेश और देश के लिए खेल सकें। वही उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेताओ को 28 नवंबर को जिला स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा जहां वह अपनी प्रतिभा का परिचय देकर और जीत हासिल कर आगे प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए आगे बढ़ सकेंगे।