Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News :मिशन शक्ति : सशक्त नारी ..सशक्त समाज

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

आँवलखेड़ा आगरा । माता भागवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय मैं आज महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा , सम्मान व स्वाब्लम्बन के अंतर्गत शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति के विषेश अभियान फेज ४ में महिला सुरक्षा प्रावधान / क़ानूनों की जानकारी , “चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो “ कार्यक्रम के तहत छात्राओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए संघोष्ठी का आयोजन किया गया ।

Agra News: Mission Shakti: Empowered women..empowered society

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ यशोधरा शर्मा जो की स्वयं एक सशक्त शक्ति की मिसाल है ,ने महिला सुरक्षा हेतु साइबर अपराध की जानकारी दी साथ ही सभी छात्राओं को शपथ भी दिलवाई lकार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो जय किरन व मिशन शक्ति प्रभारी डॉ रेणु दास के निर्देशन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आँवलखेड़ा थाना प्रभारी अपनिरीक्षक श्री आकाश सोलंकी व महिला कांस्टेबल ख़ुशबू व श्री मुकुल डाँगी ने छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध व महिला हेल्पलाइन नंबर की संपूर्ण जानकारी प्रदान की । महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ की सभी सदस्यों डॉ रेणु दास , डॉ अनीता , डॉ मनोरमा यादव ने छात्राओं को निडरता से अपनी समस्याओं का निदान करने हेतु प्रेरित किया ।प्रो जय किरन ने सभी छात्राओं को आत्मविश्वास एवं आत्मबल से अपनी सुरक्षा अपने हाथ में रखने की सीख दी । मिशन शक्ति प्रभारी डॉ रेणु दास ने शारीरिक बल के साथ मानसिक शक्तियों के उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला ।

Agra News: Mission Shakti: Empowered women..empowered society
कार्यक्रम में डॉ यशपाल चौधरी , डॉ संजीव , डॉ सुरेंद्र कुमार पटेल , श्री संदीप ओझा व समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहे , साथ ही महाविद्यालय की अनेक छात्राएँ मिशन शक्ति कार्यक्रम से लाभान्वित हुई ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: