Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश
Agra News: युवक से मारपीट कर बदमाशों ने छीने रुपये

संवाददाता सुशील चंद्रा आगरा : थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिजकौली निवासी राहुल पुत्र सत्य प्रकाश अपनी मोटरसाइकिल से शनिवार शाम को जरार से अपने गांव बिजकौली जा रहा था तभी रास्ते में घात लगाए बैठे आधा दर्जन बदमाशों ने राजारामपुरा रोड़ पर युवक को रोक कर घेर लिया व मारपीट करने लगे और युवक के पास रखे 10,000 रुपए लूट लिए साथ ही मोटरसाइकिल छीनने लगे तो युवक चीखने चिल्लाने लगा।
चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों पर काम कर रहे किसान आ गए भीड़ को अपनी तरफ आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए। युवक ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी युवक का आरोप है कि लुटेरे पास के ही गांव राजा रामपुरा के हैं जिनके नाम राजकुमार त्रिपाठी,अंकुर व तीन अन्य साथी थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।