संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: थाना बासौनी क्षेत्र के खरगपुरा गावँ में दो पक्षों में शराब पीकर गाली गलौज करने को लेकर विवाद हो गया।जिसमें शराब पीकर गाली दे रहे युवक को दूसरे पक्ष के लोगों ने पीट दिया था।युवक ने घटना की सूचना दिल्ली में रह रहे परिजनों को दे दी।सुबह तड़के दिल्ली से तीन गाड़ियों में पहुँचे दबंगों ने दूसरे पक्ष के घर पर धाबा बोल दिया और बूढ़े,बच्चे, महिलाओं और युवकों को लाठी, डंडों से पीटते हुए अवैध तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी।

जिसमें एक ही पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को बाह स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम राम अवतार पुत्र महेंद्र सिंह शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था जिसका अर्जुन पुत्र उपेंद्र सिंह ने विरोध किया। दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई जिसे लोगों ने शांत करा दिया लेकिन राम अवतार ने रात में ही दिल्ली में रह रहे अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दे दी जिस पर दिल्ली से तीन गाड़ियों में भरकर रामअवतार पक्ष के लोग सुबह तड़के गाँव पहुंच गए रविंद्र सिंह के घर पर धावा बोल दिया।

दबंगों ने घर के अंदर घुस कर बूढ़े,बच्चे, महिलाओं और युवकों पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी।मारपीट में महिलाओं के कपड़े भी फ़ाड दिए। अवैध असलहा से की गई फायरिंग में शांतनु पुत्र राघवेंद्र और हर्षिता पुत्री उपेंद्र को छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं राघवेंद्र, विजेंद्र पुत्र रविंद्र सिंह आयुष, उत्कर्ष, पुत्र राघवेंद्र साधना पत्नी राघवेंद्र, लता पत्नी उपेंद्र घायल हो गए फायरिंग और मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबंगों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दबंग गाड़ियों में बैठकर भाग गए लेकिन पुलिस ने एक ईको गाड़ी संख्या DL11 सीजी 2253 को घेराबंदी कर पकड़ लिया

जिसमें बैठकर भाग रहे राम दुलारे, पंचम, दिनेश पुत्र महेंद्र सिंह व ड्राइवर और दो अज्ञात सवारों को भी हिरासत में ले लिया। घायलों को पुलिस ने बाह स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर होने पर शांतनु पुत्र राघवेंद्र, हर्षिता पुत्री उपेंद्र और अर्जुन पुत्र उपेंद्र को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया वहीं अन्य घायलों का बाह स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी था।