बाह: कोतवाली क्षेत्र के झाड़े की गढ़ी फरेरा में एक अधेड़ ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्म हत्या कर ली।शव को फंदे पर लटका देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदास पुत्र विंधावन उम्र करीब 50 वर्ष निवासी बीच का पुरा झाड़े की गढ़ी फरेरा अविवाहित था।

ग्रामीणों की माने तो बुधवार को रामदास की परिवार की ही एक महिला से किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी।जो कि परिजनों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया था।गुरुवार को रामदास ने घर के पास खेत पर पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली।परिजनों में अधेड़ को फंदे से लटकता देख हड़कंप मच गया।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी।थाना प्रभारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।