Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News- प्रिल्यूड की संस्थापक शिक्षिका रूपा प्रकाश की स्मृति में हुआ मैथमेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की संस्थापक शिक्षिकाओं में से एक श्रीमती रूपा प्रकाश जो 2020 में हमें छोड़ गईं थी, की स्मृति में प्रतिवर्ष उनकी जन्मतिथि पर रूपा प्रकाश मेमोरियल मैथमेटिक्स चैंपियनशिप* नामक एक गणित प्रतियोगिता का आयोजन उनके परिवार व विद्यालय परिवार द्वारा किया जाता रहा है। इस वर्ष से इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24 अक्टूबर, 2024 को अंतर्विद्यालयी स्तर पर किया गया।Agra News- Mathematics Championship organized in memory of Prelude's founder teacher Rupa Prakash

 

प्रतियोगिता में आगरा शहर के 19 विद्यालयों से कक्षा 11वीं व 12वीं के कुल 38 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

तीनों चरणों की कठिन प्रक्रिया को पार कर तीन विद्यालयों की टीम को चैंपियन* चुना गया, जिन्हें क्रमशः 5100, 3100 व 2100 का पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई, जिनका विवरण निम्नानुसार है –

प्रथम- (अक्षत सिंघल व आख्या) गायत्री पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम

द्वितीय (भुवनेश शर्मा व बलवंत शाक्य) एम.डी.जैन इंटर कॉलेज

तृतीय (केशव चाहर व आदित्य शर्मा) एस.जी. पब्लिक स्कूल

इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

प्रतियोगिता के विषय में बताते हुए *संचालिका डिंपी महेंद्रु ने बताया कि* वह रूपा प्रकाश के सबसे करीबियों में से एक हैं और रूपा जी का गणित के प्रति जो जुनून था, उसे वह अब छात्रों में भी देखना चाहती हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि गणित का हमारे जीवन में विशेष महत्व है और यह अत्यंत आवश्यक है कि जीवन में सही कैलकुलेशन से ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने विजेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि* जीवन में हार और जीत नहीं वरन् प्रतिभागिता ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने रूपा प्रकाश के विषय में बताते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन गणित शिक्षिका थीं, जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से विद्यालय को ऊँचाइयों पर पहुँचाया है।Agra News- Mathematics Championship organized in memory of Prelude's founder teacher Rupa Prakash

 

कार्यक्रम में स्वर्गीय रूपा जी के पति महाराज त्यागी जी भी उपस्थित थे। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने प्रियजनों के देहांत के पश्चात परिवारीजन तो कुछ न कुछ करते ही हैं परंतु प्रिल्यूड परिवार अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए भी इस प्रकार के कार्य करता है, जो वास्तव में प्रशंसनीय है।

कार्यक्रम के सफल संचालन में आनंद अग्रवाल, पुनीत दत्ता, राजकुमार सिंह, रिंकी श्रीवास्तव व रूपाली शर्मा का पूर्ण योगदान रहा। अंत में समूह चित्र व स्वादिष्ट स्वल्पाहार के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स