Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News- नवगठित मत्स्य समिति और नवगठित डेयरी समिति को निबन्धन प्रमाण-पत्र एवं बी-पैक्स के 30 नये सदस्यों को 70.50 लाख के किसान क्रेडिट कार्ड का किया गया वितरण

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद

आगरा 25.12.2024/ देश में 10000 नव गठित बहुउददेशीय पैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारम्भ माननीय केन्द्रीय सहकारिता मन्त्री जी द्वारा किया गया। इससे सम्बन्धित आयोजन प्रत्येक राज्य में राज्य स्तर पर तथा प्रत्येक राज्य के जिला मुख्यालय स्तर पर आयोजित किया गया। इसी क्रम में इससे सम्बन्धित आयोजन आगरा जनपद के मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया।Agra News- Management certificates were distributed to the newly formed fisheries committee and newly formed dairy committee and Kisan Credit Cards worth Rs 70.50 lakh were distributed to 30 new members of B-PACS
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक, जिला सहकारी बैंक के सचिव/ मुख्यकार्यपालक अधिकारी, इफको के जिला प्रबन्धक जनपद के अपर जिला सहकारी अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, जिला सहकारी बैंक के उपमहाप्रबन्धक, शाखा प्रबन्धक बैंक / समिति के संचालक, समितियों के अध्यक्ष, समिति सचिव एवं सहकारी बन्धुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। आज जनपद आगरा में नवगठित मत्स्य समिति क्रमशः बरौली गुजर, रीठई पिढ़ौरा, रिहावली तारौली गुजर एवं नवगठित डेयरी समिति क्रमशः बमरौली, नादऊ नगला जोरावर, सेरब गुरावली, रजपुरा एवं फूलपुर को निबन्धन प्रमाण-पत्र एवं बी-पैक्स के 30 नये सदस्यों को 70.50 लाख के किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया।

Agra News- Management certificates were distributed to the newly formed fisheries committee and newly formed dairy committee and Kisan Credit Cards worth Rs 70.50 lakh were distributed to 30 new members of B-PACS
आयोजन की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के सभापति, श्री प्रदीप भाटी जी द्वारा की गयी जिसके मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी, श्री राकेश रंजन एवं विशिष्ट अतिथि मण्डल के संयुक्त आयुक्त एवं सयुक्त निबन्धक सहकारिता, श्री आदित्य दुबे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स