Breaking Newsअध्यात्मआगराउतरप्रदेश

Agra News: बाह में भगवान मुनि सुब्रतनाथ मूर्ति स्थापना एवं भव्य शोभायात्रा का हुआ आयोजन

सुशील चंद्रा : बाह नगर में आज शांतिनाथ जिनालय मे भव्य भगवान 1008 मुनि सुब्रतनाथ जिनबिम्ब कमलासन मूर्ति स्थापना एवं भव्य रथ यात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से हुआ।आयोजक पार्श्वनाथ सेवा समिति एवं निवेदक सकल दिगंबर जैन बाह की तरफ से शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 1008 मुनि श्री सुब्रतनाथ भगवान की प्रतिमा स्थापित हुई। प्रतिमा की स्थापना से पहले आज बड़े हर्षोल्लास के साथ पूरे नगर में भव्य रथ यात्रा निकाली गई।

Agra News: Lord Muni Subratnath statue installation grand procession organized Bah

 

मूर्ति स्थापना के बाद सभी समाज के लोगों द्वारा पूजा अर्चना की गयी । पूरे जैन समाज में आज खुशी का माहौल का रहा।मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन सपन गार्डन में संपन्न हुआ।इस बीच मूर्ति प्रदाता परिवार अमित जैन ऋषि कुमार जैन कमलासन प्रदाता अरुण कुमार जैन रहे।आयोजन मे आये मुख्यरूप से सपन जैन मनोज जैन प्रभाष जैन,सतीश चंद्र जैन,विनोद कुमार जैन,अमित जैन हैप्पी जैन हर्षित जैन प्रासू जैनअखिल जैन नवीन जैन दिनेश जैन प्रकाश जैन मनीष जैन आशीष जैन नीलम जैन स्नेह लता जैन शिल्पी जैन अंजलि जैन आदि लोग मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स