संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
सटडाउन होने के बाद भी चालू की लाइन हो सकता था बड़ा हादसा
पिनाहट: पिनाहट ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत गाँव मोदीपुरा मे सटडाउन लेकर लाइन पर काम कर रहा विद्युत कर्मी करंट लगने से झुलस गया। झुलसे विद्युत कर्मी को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया।प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत सब स्टेशन पिनाहट के गांव मोदीपुरा मे विद्युत लाइन पर फॉल्ट को सही करने के लिये विद्युत संविदा कर्मी लाइनमैन भगवानदास बिजलीघर से सटडाउन लेकर बुधवार शाम करीब चार बजे लाइन पर चढकर काम करने लगा।

तभी अचानक बिना सूचना के लाइन मे करंट आ जाने से लाइन पर काम कर रहे लाइनमैन को करंट लग गया और वह झटके से लाइन से नीचे गिर गया।आनन फानन में ग्रामीण लाइन मैन को लेकर सीएससी पिनाहट लेकर आये जहाँ उसका इलाज किया गया।लाइनमैन का आरोप था कि सटडाउन लेकर लाइन पर काम करने चढा था।

बिना सटडाउन वापस किये लाइन मे करंट चालू किया गया।वही जेई पिनाहट प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।