संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: तहसील मुख्यालय परिसर में बुधवार को तहसीलदार कार्यालय में लेखपालों और अधिवक्ताओं में ठियाबन्दी के लंबित मामले पर लेखपाल द्वारा रिपोर्ट न लगाने पर अधिवक्ताओं और लेखपालों में विवाद के बाद मारपीट हो गयी थी जिसमें लेखपाल संघ के द्वारा बार एशोसिएशन के तीन अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया था।अधिवक्ताओं की तरफ से तहरीर देने के बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पुलिस की कार्यवाही का विरोध करते हुए बाह के अधिवक्ता हडताल पर हैं।

अधिवक्ताओं के समर्थन में शनिवार को आगरा एडवोकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार भारद्वाज और सचिव वीरेंद्र सिंह फौजदार बाह पहुंचे। अशोक कुमार भारद्वाज ने वकीलों का समर्थन करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा वकीलों के खिलाफ एक तरफा कार्यवाही करते हुए झूठा मुकदमा दर्ज किए जाना अति निंदनीय है। आगरा एडवोकेट एशोसिएशन शासन से वकीलों पर दर्ज झूठे मुकदमे को वापस लेने और भ्रष्ट लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगी और मुकदमा वापस न होने तक वकीलों के हर कदम पर समर्थन देती रहेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील के अधिकारी अपने अधीनस्थ लेखपाल, राजस्व निरीक्षकों के माध्यम से भोली-भाली जनता से वसूली करवाते हैं जिसमें सबका हिस्सा होता है और विरोध करने पर अधिवक्ताओं पर झूठा मुकदमा थोप दिया जाता है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति सिविल कोर्ट आगरा के सचिव हेमंत भारद्वाज ने पुलिस की कार्यप्रणाली की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस को अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे को वापस लेना होगा अन्यथा जनपद के सभी अधिवक्ता तहसील बाह के बैनर तले बृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
वकीलों और लेखपालों के कार्य से विरत होने के चलते तहसील में पिछले चार दिन से कार्य बाधित है जिसके चलते ग्रामीणों को कार्य कराए बिना बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है।
दोषी वकीलों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े लेखपाल

बाह तहसील परिसर में हुए लेखपाल और अधिवक्ताओं का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा एक तरफ अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में कलम बंद हड़ताल कर धरने पर बैठकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है। तो वही मामले में गुरुवार को लेखपालों ने कार्य का हड़ताल कर तहसील के सभागार में एकत्रित हुए और बैठक कर अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। लेखपालों ने पूरी तरह से काम बंद कर दिया है।