Agra News: धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार
संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह/पिनाहट: कस्बा बाह पिनाहट और जैतपुर क्षेत्र में गांव देहात में कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार लोगों ने धूमधाम से मनाया। जगह-जगह मंदिरों पर भव्य सजावट के साथ भजन कीर्तन के साथ धूमधाम से कार्यक्रम हुए जिनमें भक्त झूमते हुए नजर आए।
आपको बता दें सोमवार को भगवान कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बाह पिनाहट और जैतपुर कस्बा सहित ब्लॉक क्षेत्र के गांव देहात में धूमधाम से मनाया गया।
कस्बा पिनाहट में प्रेम बाबा आश्रम, राधा कृष्ण मंदिर, चौगान वाली माता मंदिर, चावंड माता मंदिर, नागेश्वर बाबा मंदिर, भोले बाबा मंदिर, ताल की पार, गतन वाले हनुमान मंदिर आदि मंदिरों पर भव्य सजावट कर मंदिरों को दुल्हन की भाँति सजाया गया।वहीं बाह के बिहारी जी मंदिर,दाऊ जी मंदिर,पथवारी माता मंदिर,शीतला माता मंदिर सहित कस्बा के सभी मंदिरों में भव्य सजावट देखने को मिली।बिहारी जी मंदिर में भक्त अपने आराध्य के दर्शनों को आतुर दिखे।
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर तमाम कार्यक्रम हुए। राधा कृष्ण के स्वरूप बनकर बच्चों ने नाटक प्रस्तुत किए।
भगवान के जन्मोत्सव के मौके पर मंदिरों में भक्तगण भारी संख्या में पूजा अर्चना करने एवं भगवान के दर्शनों के लिए पहुंचे। देर रात तक मंदिरों में भीड़ भाड़ का नजारा देखने को मिला। जन्म उत्सव के मौके पर भगवान के दर्शन के साथ कार्यक्रम चलते रहे।