Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : रक्षाबंधन पर गुतिला प्राइमरी स्कूल के मैदान में हुआ कब्बडी मुकाबला

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

द्वितीय कब्बडी प्रतियोगिता आज गुतिला गांव में सम्पन हुई! कब्बडी का शुभारंभ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. डी. वी शर्मा, भाजपा आगरा महानगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता व आरोही इवेंट्स के निर्देशक अमित तिवारी ने किया। तीनो अतिथियों ने आयोजकों को भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया व ऐसे आयोजन अपने शहर में आयोजित रहने के लिए जोर डाला।Agra News: Kabaddi competition held in the grounds of Gutila Primary School on Rakshabandhan

आगरा के आस पास के गांव ने भाग लिया। जैसे : ज़रार, फतेहाबाद, बाह, आगरा डबरा, फरेरा आदि।

विजेता टीम आगरा वॉरियर्स स्पोर्ट्स क्लब अकादमी रही।

Agra News: Kabaddi competition held in the grounds of Gutila Primary School on Rakshabandhan

टीम के खिलाड़ी कप्तान छोटू राजपूत,भानु राजपूत,ललित फौजदार,मनोज तोमर,गणेश तोमर,पुनीत कुमार,नीरज लोधी,अभिषेक,प्रीत कुमार,मयंक,मयूर अमित कुमार,देवेन्द्र कुमार मोनू, आदर्श एवं कोच संजय लोधी , प्रशांत शर्मा, शिवदयाल शुक्ला,पवन यादव।आयोजक सोनू चौहान, लाला ठाकुर, हरिओम, अंकुर तोमर।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स