Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : समाचार विश्व संदेश कार्यालय में काबिल फिल्म की टीम ने पत्रकारों का किया सम्मान

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद

ताज नगरी में फिल्म काबिल का हुआ मुहूर्त।
————————————
आगरा— आपको बताते चले कि फिल्म और सीरियल देखने वाले दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है काबिल फिल्म का मुहूर्त बॉलीवुड एक्टर राजा राणा एवं कप्तान सिंह भारती द्वारा समाजसेवी पुरुषोत्तम त्यागी के ऑफिस इटोरा आगरा में बड़े हर्ष के साथ किया गया।

आपको कि काबिल फिल्म के निर्माता श्रीमती कृष्णा सागर ने अपनी टीम के साथ रविवार सुबह समाचार विश्व संदेश कार्यालय में संपादक राजीव कुलश्रेष्ठ एवं प्रताप सिंह आजाद प्रबंध संपादक जनवाद टाइम्स व सभी पत्रकारों का पुष्प माला पहना कर व उपहार देकर स्वागत ,सम्मान किया। और समाचार प्रकाशित करने का धन्यवाद भी दिया। और कहा इसकी शूटिंग आगरा में ही होगी। इस फिल्म के लेखक एवं निर्देशक ओम कुशवाहा निर्माता श्रीमती कृष्णा सागर जी व कैमरामैन किशन भदोरिया है। बॉलीवुड एक्टर राजा राणा और कप्तान सिंह भारती के आगरा आगमन पर फिल्म के निर्देशक ओम कुशवाह और निर्माता श्रीमती कृष्णा सागर ने कहा जो भी फिल्म मे काम करने के इच्छुक व्यक्ति है वह इस फिल्म में काम कर सकते हैं।Agra News : समाचार विश्व संदेश कार्यालय में काबिल फिल्म की टीम ने पत्रकारों का किया सम्मान

मुहूर्त के समय पर फिल्म के मुख्य सीन का फिल्मांकन किया गया जिसमें राजा राणा और कप्तान भारती ने अपने अदाकारी के जलवे दिखाकर सब सब का दिल जीत लिया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी पुरुषोत्तम त्यागी लेखक संजय कुमार क्रिकेट कोच निखिल शर्मा सुरेश चंद्र गौरव चौधरी अरुण कुमार चाहर मुखिया जी सुनील कुमार सत्यवान भदौरिया उपस्थित रहे और सभी ने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं सहित बधाई दी फिल्म के मुख्य कलाकार कुछ इस प्रकार हैं राजा राणा कप्तान सिंह भारती ओम कुशवाहा कृष्ण सागर निशु सिंह प्रियंका भदोरिया किशन भदोरिया सुरजीत सचिन।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स