Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: एस एन में जूनियर डॉक्टर ने बालिका से की अश्लील हरकत

आरोपी डॉक्टर के निलंबन के साथ विभागीय जांच शुरू

संवाददाता सुशील चंद्रा

आगरा: कोलकाता महिला डॉक्टर रेप कांड का मामला पूर्ण रूप से शांत नही हो पाया है उससे पहले ही जनपद के एक और सरकारी अस्पताल में ग्यारह वर्षीय बालिका के साथ एक जूनियर डॉक्टर ने अश्लील हरकतें कर दीं।परिजनों ने आरोप वार्ड में ड्यूटी कर रहे एम डी प्रथम वर्ष के छात्र दिलशाद हुसैन पर लगाया है।

Agra News: Junior doctor in SN did obscene act with a girl
शाहगंज क्षेत्र निवासी पीड़ित बालिका के परिजनों के मुताबिक बेटी को करीब एक माह से बुखार आ रहा है। उसका इलाज पहले निजी चिकित्सक से कराया लेकिन लाभ न होने पर एस एन की इमरजेंसी में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।आरोप है कि मंगलवार रात डॉक्टर दिलशाद बालिका को चेकअप के बहाने अपने केबिन में ले गया और बालिका के साथ अश्लील हरकतें कीं। बालिका चीखते हुए केबिन से बाहर आयी और डॉक्टर की करतूत के बारे में बताते हुए रोने लगी।

Agra News: Junior doctor in SN did obscene act with a girl
पिता का कहना है कि जब उन्होंने डॉक्टर की हरकत के बारे में कॉलेज प्रशासन को बताया तो उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की तथा उन्हें कार्यवाही की बात कहते हुए चुप रहने को कहा। बुधवार को मामला सुर्खियों में आने पर बजरंग दल के पदाधिकारी पीड़ित परिवार को लेकर थाना एमएम गेट पहुंचे। पुलिस को शिकायत पत्र देकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया।पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स