Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : भारतीय जाटव समाज ने मुख्यमंत्री से लखनऊ मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वाभलम्बी बनाने हेतु सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी दें, योगी आदित्यनाथ माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश।

Agra News: Indian Jatav Samaj met the Chief Minister at the Chief Minister's residence in Lucknow and submitted a memorandum

 
उक्त विचार उत्तरप्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री ने भारतीय जाटव समाज संस्था के प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता करते हुए व्यक्त किये
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी ने विषम परिस्तिथियों में शिक्षा ग्रहण कर सफलता प्राप्त की थी और अकेले उन्होंने समाज कि दशा दिशा बदल दी जबकि आज तो समाज में बाबा साहेब के प्रयास से करोड़ों लोग सक्षम हो गए हैँ जो करोड़ों अन्य शोषित और दलित लोगों की आर्थिक और सामाजिक तथा राजनैतिक स्थिति बदलने में समर्थ हैँ बस उनको सार्थक दिशा में काम करने की आवश्यकता है।
भारतीय जाटव समाज ने समाज के आत्मसम्मान, सामाजिक न्याय और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण से जुड़ी प्रमुख मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने किया।
मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्नलिखित मांगें शामिल थीं।
उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल में जाति प्रमाणपत्रों से ‘अपमानजनक ‘ शब्द हटाकर सम्मानजनक ‘जाटव’ लिखा जाये,
संगठन का कहना है कि प्रमाणपत्रों में जो शब्द अपमानजनक है, वो नई पीढ़ी की सामाजिक गरिमा को ठेस पहुँचाता है। समाज चाहता है कि उक्त छेत्रों में भी केवल ‘जाटव’ शब्द का ही प्रयोग किया जाए। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार के आदेशों का हवाला भी दिया गया।
निजी क्षेत्र में दलित युवाओं को मिले आरक्षण :-

उपेन्द्र सिंह ने बताया कि जब बड़े उद्योगपति सरकार से ज़मीन, ऋण और सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं, तो उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत दलित युवाओं को नौकरियों और प्रशिक्षण में अवसर देना चाहिए।
शाहदरा बुद्धा पार्क को मिले राजकीय पर्यटन पार्क का दर्जा:-
संगठन ने मांग की कि आगरा स्थित बंद हो चुके पुराने कचरा घर को जो अब बुद्ध पार्क है ‘राजकीय पर्यटन पार्क’ में बदला जाए। यह स्थान ताजमहल और किले के निकट होने के कारण पर्यटन की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है, साथ ही दलित बाहुल्य क्षेत्र में होने से इसका सामाजिक प्रभाव भी होगा।
आगरा पूर्ववोदय बुद्ध विहार का सौंदर्यीकरण और विकास हो:-
आगरा के चक्कीपाट स्थित बुद्ध विहार स्मारक के जीर्णोद्धार की मांग करते हुए कहा गया कि यह स्थान सामाजिक चेतना का केंद्र है, जिसका संरक्षण आवश्यक है।
इसके अतिरिक्त आगरा जिला अस्पताल का नामकरण डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर करने हेतु भी एक पत्र दिया, एवं आगरा के दलित बहुल क्षेत्र धनौली के मजरा नगला कारे के लगभग 100 घरों को जिनका प्रशासन ने बेदखली का नोटिस दिया था उनका भूमि परिवर्तन बदलने के लिए भी माननीय मुख्यमंत्री जी को एक पत्र दिया, एवं धनौली एवं अजीजपुर को मिलाकर जिसकी आबादी लगभग दो लाख से अधिक है को नगर पंचायत घोषित किया जाए से संबंधित पत्र एवं वार्ता भी की,
उपेन्द्र सिंह ने कहा कि ये सभी मांगें समाज के आत्म-सम्मान, समान अवसर और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ी हुई हैं।

Agra News: Indian Jatav Samaj met the Chief Minister at the Chief Minister's residence in Lucknow and submitted a memorandum

 मुख्यमंत्री जी सौहार्दपूर्ण हुई वार्ता में इन सभी बिन्दुओ पर मे शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया, बाद में सभी ने भगवान बुद्ध की पीतल की प्रतिमा योगी आदित्यनाथ जी को भेंट कर उनको सम्मानित किया, प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री अनिल कुमार, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री नेत्रपाल सिंह, लोकेश कुमार, तेज कपूर आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स