संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
बोसा कार्यालय राज रॉयल गार्डन सेक्टर 14 में किया गया ।
इस मौके पर बोसा के सदस्यों ने जमकर होली खेली और और अबीर और गुलाल और प्राकृतिक फूलों होली खेलकर धमाल मचाया बोसा के राष्ट्रीयअध्यक्ष डॉ राहुल राज ने की इस अवसर पर शांति प्रेम सौहार्दऔर भाईचारे का मैसेज सभी को दिया सभी लोग इस त्यौहार को खुशियों के साथ मिलकर मनाए इस अवसर अतुल कुलश्रेष्ठ मंडल प्रभारी केसी जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा शहर अध्यक्ष संदेश शर्मा सचिव सोनिया शर्मा जिला सचिव अश्वनी वर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक सिंह कोऑर्डिनेटर एवं प्रवक्ता नीलम शर्मा एवं शहर उपाध्यक्ष राजदीप कुशवाहा सहित।