संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
इस अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान राधा-कृष्ण को समर्पित नृत्य प्रस्तुति से हुई, जिसने पूरे माहौल को आनंदमय बना दिया। इसके बाद दिव्या खंडेलवाल द्वारा ‘पंक्चुअलिटी गेम’ खिलाया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और हंसी-मजाक के बीच गेम का आनंद उठाया। पंक्चुअलिटी गेम की विजेता रश्मि , दीप्ति रही।
इसके बाद शुचि खंडेलवाल एवं मीरा खंडेलवाल द्वारा होली विशेष एवं नए रूप में अंताक्षरी प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें बॉलीवुड फिल्मों के होली गीतों पर टीमों ने जमकर मुकाबला किया। महिलाओं ने अपनी फिल्मी जानकारी और गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए माहौल को संगीतमय बना दिया। इस प्रतियोगिता में पिचकारी टीम ने विजयी होकर इस प्रतियोगिता को यादगार बनाया।
कार्यक्रमों के बीच में मस्त ठंडाई एवं गरमा गरम पकोड़ों की व्यवस्था की गई थी, जिसका लुफ्त सभी ने उठाया।
लोक संस्कृति को सजीव करते हुए पारंपरिक होली लोकगीतों पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन मुक्ता खंडेलवाल एवं मोना खंडेलवाल के प्रतिनिधित्व में किया गया। रंगों की इस मस्ती में खंडेलवाल महिला संघ की सदस्यों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। लोकगीत नृत्य प्रतियोगिता के लिए मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल के रूप में श्रीमती निधि बंसल जी स्वागत निवर्तमान अध्यक्ष मीरा खंडेलवाल एवं प्रमिला खंडेलवाल द्वारा किया गया।
तत्पश्चात शुचि खंडेलवाल जी ने 8 मार्च को आने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी सशक्तिकरण पर कुछ शब्द बोलकर महिलाओं का उत्साह वर्धन एवं प्रोत्साहन किया।
इसके बाद तंबोला खेल का आयोजन मंजू खंडेलवाल एवं प्रमिला खंडेलवाल द्वारा किया गया, जिसमें विजेताओं को विशेष पुरस्कार दिए गए।
नृत्य प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल की ओर से प्रथम स्थान रेखा एवं द्वितीय स्थान आहिस्ता प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी सहभागिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
समारोह के अंत में वर्तमान अध्यक्ष प्रमिला खंडेलवाल जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देते हुए मजेदार चाट का चटकारा ग्रहण करने के लिए सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने हंसी-खुशी और उल्लास के साथ होली की मस्ती का आनंद लिया।
खंडेलवाल महिला संघ के इस आयोजन ने न केवल पारंपरिक होली उत्सव की याद दिलाई बल्कि महिलाओं को आपसी सौहार्द और मेलजोल बढ़ाने का अवसर भी प्रदान किया। इस सफल आयोजन के लिए संघ की सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी गई।