Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: सरकार की नीतियों के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

बाह: कस्बा के स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार की नीतियों में विसंगतियों, लगभग डेढ़ साल से रुकी डी ए की क़िस्त और ट्रांसफर नीति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने सुबह 8 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक कार्य बहिष्कार किया।
प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय महंगाई चरम पर है और सरकार ने कर्मचारियों की डी ए की क़िस्त रोक रखी है और कर्मचारियों के ट्रांसफर भी अपने मुताबिक कर रही है। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने उनकी माँग पूरी नहीं की तो कर्मचारियों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।प्रदर्शन के दौरान डॉ वी पी सिंह, संजय बघेल,रघुराज सिंह,शिवेंद्र सिंह,वर्षा राजपूत,अमर सिंह,संजय श्रीवास्तव शामिल रहे।