Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: हरीशंकरी सप्ताह: चौथे दिन भी रोपे गए पौधे

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: वन विभाग द्वारा मनाए जा रहे हरीशंकरी सप्ताह के अंतर्गत चौथे दिन भी क्षेत्र में विभिन्न आश्रमों और मंदिरों में पीपल, बरगद और पाखर के पौधे रोपे गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बाह रेंज के अंतर्गत ग्राम होलीपुरा मे दयालु बाबा मंदिर परिसर मे ग्राम प्रधान रमेश द्वारा पीपल,बरगद और पाखर के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान के साथ परिषदीय स्कूल के बच्चे व अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
वन विभाग से आरुषी मिश्रा प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी बाह (I.F. S.) वन दरोगा देवेंद्र कुमार, चंद्रेश कुमार व अतुल परिहार वनरक्षक योगेश कुमार, विमल द्विवेदी आदि मौजूद रहे।