Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News- शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन भव्य झांकियां निकाली गई

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

आगरा : आवास विकास महोत्सव के चौथे नवरात्रें पर एक से बढ़कर एक झाकियों की प्रस्तुति की । जिसमे सर्वप्रथम पूजनीय गणेश जी की झाकी निकली गई। उसके बाद भोले बाबा पार्वती माता, राधा कृष्ण, काली माता और दुर्गा माता आदि झाकी निकाली गई। इन झाकियों को देख देखने वालो का मन गदगद हो गया।कोलोनीबासियो का कहना था मानो जैसे भगवान साक्षात धरती पर उतर आए, वैसा ही रूप और वैसी ही भूसा। ऐसा कार्यक्रम नौ दिन नही बल्कि साल भर होते रहे ऐसी हमारी भगवान से मनोकामना है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक लंकेश दीपक सारस्वत, पूजा व्यवस्थापक निक्की भगत, व्यवस्थापक गब्बर राजपूत , स्वागत अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, टोनी वर्मा,राजेश राठौर,गौरव अग्रवाल,रिंकू श्रीवास्तव, कान्हा सारस्वत आदि लोग रहे।Agra News- Grand tableaus were taken out on the fourth day of Sharadiya Navratri

 

महिलाओं ने भी मचा दी धूम जिसमें महिलाएं कमलेश सारस्वत , अंबिका सारस्वत, रेनू वर्मा, पूनम राठौर, सोनाली गर्ग, राधा अग्रवाल, साधना राठौर,सोनिया परमार आदि उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स