Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News संत पैट्रिक चर्च आगरा में ग्रांड पैरेंट्स डे मनाया गया

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
बड़े ही हर्ष और उल्लास से संत पैट्रिक चर्च आगरा में ग्रांड पैरेंट्स डे मनाया गया। इस उपलक्ष मैं पल्ली के सभी बुजुर्गो विशेषकर दादा दादी और नाना नानी को विशेष रूप से प्रार्थना की गई। फादर ग्रेगरी जो की इस पल्ली के पुरोहित है, ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
फादर फ्रांसिस ने सभी बुजुर्गो के सम्मान में विशेष प्रवचन दिया। अंत मैं सभी बुजुर्गो को उपहार देकर सम्मानित किया।
इस प्रार्थना मैं फादर ग्रेगरी,फादर सम्मा,फादर सन्नी,फादर क्रिस्टोफर, फादर फ्रांसिस एवं सभी पल्लीवासी उपस्थित थे।