Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए गए निःशुल्क कंप्यूटर

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन के अंतर्गत बुधवार को कस्बा के पीएसी कोठी के पास स्थित राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन सेंटर पर मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क कंप्यूटर का वितरण किए गए।मॉनिटरों का वितरण सेंटर के हेड विनय यादव द्वारा किया गया।विनय यादव ने बताया कि राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन के अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थी को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनका मानसिक विकास भी करने का लक्ष्य है।

Agra News: राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए गए निःशुल्क कंप्यूटर

कंप्यूटर साक्षरता मिशन के अंतर्गत संस्थान में कंप्यूटर से संबंधित एक वर्ष का कोर्स रखा गया है जिसमें विद्यार्थी को ट्रिपल सी कोर्स के साथ-साथ एक वर्षीय कंप्यूटर ट्रेनिंग का डिप्लोमा व एक कंप्यूटर मॉनिटर विद्यार्थी को घर पर शिक्षा प्राप्त करने के लिए निशुल्क प्रदान किया जाता है। जिससे विद्यार्थी घर पर जाकर अभ्यास कर सकें साथ ही अपने छोटे भाई बहनों को कंप्यूटर का ज्ञान दे सकें।

 

राजीव गांधी साक्षरता मिशन के प्रमुख दिनेश यादव ने बताया कि आने वाला समय नवीन तकनीक का है। संपूर्ण बाह तहसील के छात्र छात्रा जो कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं वह निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। कंप्यूटर पाकर छात्र -छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स