Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: पिनाहट में अनियंत्रित ट्रक के पलटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल

संवाददाता रनवीर सिंह । बाह क्षेत्र के थाना पिनाहट के गांव पुरा के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से ड्राइवर सहित चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। प्रत्यक्ष दर्शियों का मानना है कि ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई।
ट्रक पलटने से रोड के किनारे बने घरों में रहने वाले किसान बाल-बाल बच गए। ट्रक पलटते ही आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। ग्रामीणों ने फंसे ट्रक में घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए। घायलों का सीएससी पिनाहट में इलाज चल रहा है।