Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News- भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षक एवं प्रतिष्ठित वैज्ञानिक “भारत रत्न” डा० ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती मनाई

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

आगरा समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय फतेहाबाद रोड पर जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा जी की अध्यक्षता में डा,ए,पी,जे अब्दुल कलाम साहब जी के चित्र पर माल्यार्पण कर वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने अपने विचार रखें और उनके आदर्श व्यक्तित्व के धनी सभी के लिए अनुकरणीय उनके सिद्धांतों व विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रसेवा के प्रति संकल्पित बनने का संकल्प लिया।Agra News- Former President of India, great teacher and eminent scientist “Bharat Ratna” Dr. A.P.J. Abdul Kalam ji's birth anniversary celebrated

जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा एवं महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने संयुक्त रूप से कहा एपीजे कलाम देश के 11वें राष्ट्रपति थे। देश के मिसाइल मेन के नाम से प्रसिद्ध कलाम के जन्मदिन को वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के नाम से जाना जाता है। अक्टूबर 2010 को संयुक्त राष्ट्र ने हर वर्ष 15 अक्तूबर को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस को वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के रूप में मानने की घोषणा की।आपको बता दें कि डॉ. कलाम का मानना था कि स्टूडेंट्स ही हैं जो दुनिया में बड़े बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने साइंस और टोक्नोलॉजी, विशेषकर मिसाइल और अंतरिक्ष अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन उनका असली जुनून सिर्फ स्टूडेंट्स को पढ़ाने और प्रेरित करने में था। डॉ. कलाम ने अपना अधिकतर जीवन युवा छात्रों को प्रेरित करने और गाइड करने के लिए समर्पित कर दिया।Agra News- Former President of India, great teacher and eminent scientist “Bharat Ratna” Dr. A.P.J. Abdul Kalam ji's birth anniversary celebrated

प्रदेश सचिव ममता तापलू , सुरेंद्र चौधरी,पूर्व पार्षद श्याम भोजवानी, सुधीर दुबे, पप्पू यादव, अखिलेश यादव, जितेन्द्र चक,शिवपाल यादव, आदिल मिर्जा, सोमेश गुप्ता,आलोक यादव,विनोद श्रोत्रिय, वेद प्रकाश चौधरी,बलबंत यादव,पठान कुरैशी,मनोज माहौर,परवेज खान,आदि।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स