Agra News: पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक ने चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह/ पिनाहट: शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह व क्षेत्रीय विधायक पक्षालिका सिंह ने पिनाहट क्षेत्र के गांव सुखभान पुरा मे चौपाल लगाकर जनसमस्याओ को सुना।इस दौरान चौपाल में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।विधायक की चौपाल मे बिजली,पानी,सडक,अतिक्रमण जैसी समस्यायें आयीं जिनका विधायक ने ग्रामीणों को निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह भदावर व क्षेत्रीय विधायक पक्षालिका सिह भदावर का गांव तासौड मे मनीष कौशिक ने तथा अनिरुध्द पुरा मे वीरबल सिह के यहां स्वागत समारोह आयोजित हुआ।
जिसके बाद पूर्व मंत्री व विधायक सुखभान पुरा चौपाल कार्यक्रम मे पहंचे जहां संतोष तौमर ने करीब 11 किलो बजन के चांदी के मुकुट पहनाकर व ढाल तलवार देकर पूर्व कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया।इस दौरान आयोजित चौपाल मे किसानो ने विधायक से बिजली संकट का मुद्दा उठाया। किसानो ने कहा का मात्र आठ से दस घण्टे ही बिजली मिलती है जिससे फसले सूखने के कगार पर है और यह रोना हर बर्ष का हो गया है।
वही आवारा पशु फसलो को बर्बाद कर रहे है।विधायक ने बिजली समस्या के लिये उच्चाधिकारियो से मिलकर जल्द समस्या समाधान का भरोसा दिलाया।जबकि सड़कों के बारे में बताया कि तासौड समेत इस क्षेत्र की करीब एक दर्जन सडको के निर्माण का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को भेजा है।जिनका जल्द ही निर्माण चालू हो जायेगा।
वही आयोजित सभा की अध्यक्षता संत रामदास महाराज ने की मंच संचालन संतोष गहलोत ने किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर सिंह भदौरिया ,लाल सिंह चौहान , इंद्रभान तोमर , अरविन्द्र तोमर , रामगोपाल तोमर , अजय कौशिक , मनीष कौशिक , रामजीलाल तोमर , सूरज तोमर , लाल सिंह , निखिल गुप्ता , सतीश परिहार , देवानंद परिहार आदि लोग मौजूद रहे।