आगराउतरप्रदेश

आगरा न्यूज: पिछले एक महीने से सुरेश का नही लग सका कुछ भी पता,परिजनों का सुरेश को ढूंढ़ ढूंढ के बुरा हाल 

संवाददाता। कपिल चौरसिया

आगरा। थाना जगदीशपुरा नगला कुंडा क्षेत्र से एक व्यक्ति सुनील पुत्र सुरेश जिसकी उम्र 26 साल बताई जा रही हे पिछले 1 महीने से गायब है । घरवालों के मुताबिक सुरेश हर रोज की तरह अपने घर से सुबह निकला था पिछले 2 वर्ष से वह जूते की फैक्टरी में काम कर रहा था। लेकिन वापस घर नहीं लौटा जब परिजनों ने जहां काम करता था वहां जानकारी की तो पता चला कि वह काम पर तो पहुंचा था लेकिन दोपहर को खाना खाने कि बोलकर वहां से निकल गया साथ में एक लड़का भी गया था, जो कि वापस काम पर आ गया लेकिन वह वापस नहीं आया अब मामला यह है कि पिछले 1 महीने से गुमशुदा व्यक्ति कहां गया इसकी जानकारी जगदीशपुर थाना में भी दी गई लेकिन उसके बाद भी व्यक्ति का कुछ पता ना लग सका। घर वाले अपना जवान लड़का की गुमसुदी से काफी सदमे में है । और किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हे । घर वालो का यह भी कहना हे की 26 वर्षीय सुरेश का किसी के भी साथ बाद विवाद भी नही था वह अपने काम से काम रखता था की उनके समझ में यह नही आ रहा की आखिर सुरेश गया तो गया कहा। परिजनों ने रिश्तेदार,और सुरेश के मिलने जुलने वालो से पता की तो उन्हे भी इस मामले में कोई भी जानकर नही मिली अब से सुरेश के परिजन प्रशासन से उम्मीद लगाए हे की उनके भड़पे का सहारा नौजवान को ढूंढने का प्रयास करे कुछ तो पता चले की आखिर उनका बेटा कहा हे। घर वालो ने यह सोचा भी नही था की ऐसा हो जायेगा की उनका बेटा इतना दिनों तक गायब हो जाएगा । अब देखना होगा की कब तक सुरेश का पता लग सकता है फिलहाल प्रशासन से गुमशुदा सुरेश के परिजनों ने गुहार लगाई हे ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स