Agra News : पिता पुत्र का पुलिस की मौजूदगी में किया गया अंतिम संस्कार

संवाददाता सुशील चंद्र । खेत में बकरी चले जाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में दबंगों ने पिता-पुत्र को अवैध हथियार से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।पिता पुत्र की मौत से गावँ में दहशत फैलाने वाले हत्यारोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी आगरा द्वारा पाँच टीमें गठित कर दी गई हैं।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्षेत्राधिकारी बाह के नेतृत्व में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है लेकिन अब तक हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।आज पिता पुत्र का शव जैसे ही गावँ पुरा शिवलाल पहुँचा तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण परिजनों को ढाँढस बधाने पहुँच गए। पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में आज गमगीन माहौल में पिता पुत्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दोहरे हत्याकांड से गावँ में तनाव और दहशत का माहौल देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात है।