Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : पिता पुत्र का पुलिस की मौजूदगी में किया गया अंतिम संस्कार

संवाददाता सुशील चंद्र । खेत में बकरी चले जाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में दबंगों ने पिता-पुत्र को अवैध हथियार से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।पिता पुत्र की मौत से गावँ में दहशत फैलाने वाले हत्यारोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी आगरा द्वारा पाँच टीमें गठित कर दी गई हैं।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Agra News: Father and son cremated in police presence

क्षेत्राधिकारी बाह के नेतृत्व में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है लेकिन अब तक हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।आज पिता पुत्र का शव जैसे ही गावँ पुरा शिवलाल पहुँचा तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण परिजनों को ढाँढस बधाने पहुँच गए। पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में आज गमगीन माहौल में पिता पुत्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दोहरे हत्याकांड से गावँ में तनाव और दहशत का माहौल देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स