संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत मरैयनपुरा गावँ में रविवार दोपहर मूंग की फसल की मड़ाई कर रहा किसान पैर फिसलने से थ्रेसर में चला गया। जब तक थ्रेसर को बंद किया जाता तब तक किसान के शरीर के टुकड़े हो चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के क्षत विक्षत शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक बलधारी सिंह पुत्र श्रीराम उम्र करीब 45 वर्ष निवासी उमराय का पुरा रविवार दोपहर गावँ के समीप मरैयनपुरा गावँ में अपने खेत पर मूंग की फसल की मड़ाई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर गया था जहाँ मड़ाई के दौरान पैर फिसलने से थ्रेसर में चला गया जिससे उसका शरीर बुरी तरह विक्षत हो गया। ग्रामीणों ने बमुश्किल उसको थ्रेसर से निकालकर पुलिस व एम्बुलेंस को सूचित किया तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक ने अपने पीछे एक पुत्र व पुत्री को छोड़ा है। किसान को मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।