Agra News: लगभग एक साल बाद भी मुआवजा न मिलने पर ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल पर बैठा परिवार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: बाह के यमुना की तलहटी में बसे कलियान पुर भरतार गांव में करीब साल भर पहले सुनील उर्फ जोनी के पुत्र को 25 सितंबर को चारपायी पर सोते समय साँप के काटने से मौत हो गयी थी।
एकलौते पुत्र की मौत के बाद परिवार साल भर से तहसील मुख्यालय में चक्कर लगाकर सरकार से मुआवजे की मांग कर रहा है लेकिन उसे अब तक आर्थिक सहायता नही मिली है। परिवार की खराब आर्थिक स्थिति और अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते मंगलवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरायन सिंह भदौरिया पीड़ित परिवार व सैकड़ों ग्रामीणों के साथ तहसील परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए।
भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों ने आर्थिक मुआवजा न मिलने तक हड़ताल से न उठने का एलान किया। जिसके बाद उपजिलाधिकारी कृष्णानंद तिवारी हड़तालियों से मिलने पहुँचे उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द कार्यवाही का आश्वासन देकर भूख हड़ताल को समाप्त कराया।