Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News- गाँव कलवारी की प्रसिद्ध दरगाह पर उर्स के साथ, मेले व कब्बाली का आयोजन

बड़ी धूमधाम से मनाया, हजरत पूठा वाले शाहे वली बाबा का शालाना उर्स

आगरा : कलवारी गाँव मे स्थित हजरत पूठा वाले शाह वली बाबा की दरगाह पर हर साल लगने वाला सालाना उर्स सोमवार के दिन लगाया गया। गाँव में पिछले कई दशकों से यह उर्स लग रहा है, यह उर्स दरगाह का 61 वा लगाया गया।

हर साल की तरह इस बार भी कव्वाली की महफ़िल का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के प्रसिद्ध कव्वालो ने दरगाह के सामने अपनी प्रस्तुति दी। उर्स परिसर में मेले का आयोजन भी किया गया है, जिसमें अलग-अलग गाँव व क्षेत्रो से आये लोगो ने मेले मे झूले, खिलोनो की दुकान, चाट-भल्ले का आनंद लिया, और जो लोग कव्वाली सुनने व उर्स देखने आये थे, उनके लिये व्यापक व्यवस्था दरगाह कमेटी द्वारा कर ली गई थी।

Agra News- Fair and Qawwali organized along with Urs at the famous Dargah of village Kalwari दरगाह के उर्स की व्यवस्था दरगाह कमेटी के अध्यक्ष आशिफ अब्बासी और भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्री सलीम खान अब्बास व कमेटी के अन्य सदस्यो बंटू खां, सलामुद्दीन अब्बासी, साविर खां, इरशाद अहमद, आजाद खान, जावेद उस्मानी, अमीर उस्मानी, राजू उस्मानी, सद्दाम अब्बास, अजमेरी खां, असलम खान, जफर अली, दरगाह के खलीफा इशाक खान आदि लोगो द्वारा देख रेख की उचित व्यवस्था की गई थी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स