Agra News: उप जिलाधिकारी द्वारा अवैध अतिक्रमण पर लगाई गई रोक के बाद भी हो रहा है निर्माण

बाह। कस्बा में जिला पंचायत द्वारा आगरा इटावा स्टेट हाइवे स्थित रोडवेज बस स्टैंड के सामने आवंटित दुकानों में जिला पंचायत की शर्तों के अनुसार ऊपर छत पर निर्माण होना था। निर्माणाधीन दुकानों को करीब 35 वर्ष पूर्व नीलामी के तहत आवंटित किया गया था जिसमें दुकान स्वामियों द्वारा दुकान को जिला पंचायत की अनुमति के द्वारा जलभराव की समस्या को देखते हुए ऊंचा करा कर दूसरी मंजिल की अनुमति प्रदान की गई थी।

मगर कुछ दुकानदारों द्वारा दुकानों को 2 फीट आगे फुटपाथ पर बढ़ा दिया गया था जिस पर कुछ समाजसेवियों ने जिलाधिकारी आगरा तथा मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया व ट्वीट कर अवगत कराया। बीते शनिवार को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अब्दुल बासित ने फुटपाथ पर अतिक्रमण करने के चलते निर्माण को रुकवा दिया था।

लेकिन दुकानदारों ने उप जिलाधिकारी बाह के आदेशों की अवहेलना कर पुनः निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जो के उप जिलाधिकारी के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं।
सवाल- ऐसे में सवाल यह है कि क्या जिला पंचायत के आदेशों द्वारा उप जिलाधिकारी की अवहेलना कर अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है?

या फिर दूसरा सवाल यह है कि क्या उपजिलाधिकारी बाह की स्वीकृति से यह काम कराया जा रहा है और अगर स्वीकृति है तो स्टेट हाइवे पर अवैध अतिक्रमण क्यों ?
कहीं न कहीं यह दुकानदारों की दबंगई या मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है। विदित हो कि जिलापंचायत जमीन आवंटन को लेकर पहले भी सवालों के घेरे में रही है।




