जनवाद ब्यूरो
आगरा/बहरन: प्रशासन द्वारा लगातार बदमाशो से लगातार मुटभेट की जा रही ही उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश के बाद लगातार उत्तर प्रदेश में मुटभेत कर बदमासो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही ही ऐसा ही थाना बरहन क्षेत्र के कनराऊ बॉर्डर बम्बा पर एसटीएफ एवं बरहन पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगने से घायल हुआ ।बदमाशों से मुटभेट के दौरान एक मोटर साइकिल, ईको गाड़ी, व मैक्स पिक अप बरामद की गई मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता व सीओ अर्चना सिंह।56 पागल सेवा समिति के अध्यक्ष व सदस्य भी पहुंचे घटना स्थल और साथ ही बरहन पुलिस को बधाई भी दी । मामला थाना बरहन के आगरा जलेसर मार्ग कनराऊ बॉर्डर बम्बा का हे ।