Agra News: विद्युत विभाग की टीम बिल बकाए व चोरी को लेकर की छापेमारी

पिनाहट। पिनाहट क्षेत्र के बसई अरेला गांव क्षेत्र में विजली चोरी एवं विद्युत बिल बकाये को लेकर चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें विद्युत विल बकायेदारों के कनेक्शन काटने के साथ ही विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव बसई अरेला क्षेत्र में विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश पर अवर अभियंता पिनाहट दिनेश बघेल ने जेई हेमराज एवं विजिलेंस टीम के साथ विद्युत चोरी व बिल बकाया को लेकर संयुक्त छापेमारी की
जिसमें टीम द्वारा विद्युत बिल बकाया होने पर 27 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए जबकि 2 दर्जन से अधिक घरों में अवैध कटिया डालकर विद्युत चोरी की जा रही थी जिस पर चोरी करने वाले 21 लोगों को विद्युत विभाग एवं विजिलेंस की टीम ने चिन्हित कर कार्रवाई की । विद्युत विभाग एवं विजिलेंस की टीम की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। टीम द्वारा 27 लोगों के विद्युत कनेक्शन काटकर विद्युत बिल जमा करने को कहा गया जबकि विद्युत चोरी करने वाले 21 लोगों के खिलाफ थाना बसई अरेला में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की गई ।
अवर अभियंता पिनाहट दिनेश बघेल ने बताया कि विद्युत बिल बकाया एवं विद्युत चोरी को लेकर छापेमारी की गई जिसमें विद्युत बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए तथा 27 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की गई है। विद्युत बिल जमा नहीं करने एवं विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।