संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: विद्युत विभाग द्वारा राजस्व की बसूली करने और बिजली चोरी रोकने को लेकर शुक्रवार को चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें दस लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकद्दमा दर्ज कराया गया साथ ही ग्यारह लोगों के संयोजन विच्छेदित किए गए। विद्युत विभाग की कार्यवाही से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जरार फीडर से पोषित गावँ गुंगावली में उपखण्ड अधिकारी विशाल भारद्वाज के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें चैकिंग टीम द्वारा तीन लोगों को अवैध कटिया डालकर विद्युत का उपयोग करने तथा छह लाख सतानवे हजार के सात बकायेदार कनेक्शन धारकों को विच्छेदित संयोजन को पुनः जोड़कर विद्युत का उपयोग करने के मामले में विद्युत थाना कमलानगर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही चैकिंग टीम द्वारा पिछले छह माह से अधिक समय से बंद पड़े ग्यारह उपभोक्ताओं जिन पर कुल आठ लाख तीस हजार रुपये बकाया है, के संयोजन विच्छेदित करने की कार्यवाही की जा रही है।
उपखण्ड अधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि एम ओ यू के चार विन्दुओं की प्राप्ति होने तक विद्युत चैकिंग अभियान चलता रहेगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से मीटर से ही विद्युत का उपयोग करने और समय पर बिल जमा करने की अपील की है। ताकि उपभोक्ताओं को एफआईआर और संयोजन विच्छेदन की समस्या का सामना न करना पड़े।
चैकिंग टीम में अवर अभियंता नीरज कुमार, संदीप बाबू नोडल, जितेंद्र, महावीर, पवन और योगेंद्र शामिल रहे।