Agra News: दामोदर इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ दिव्यांगो की शिक्षा एवं योजना जागरुकता कार्यक्रम

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: विकास खंड बाह के दामोदर इंटर कॉलेज होलीपुरा में शनिवार को दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं योजनाओं के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कौन बनेगा करोड़पति की विजेता हिमानी बुंदेला सम्मिलित हुईं।
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद दिव्यांग बच्चों और उनके परिजनों को दिव्यांगो के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कुछ न कुछ विशेष प्रतिभा होती है जिसे निखारने और अवसर देने की जरूरत होती है। समाज में दिव्यांगो को उपेक्षित दृष्टि से देखा जाता है जिसके चलते वे हीन भावना से ग्रसित हो जाते हैं।एक एक्सीडेंट में जब उनकी आँखों की रोशनी चली गयी तब उनको भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा वे शिक्षा लेने के लिए जिस भी स्कूल में गयीं वहां उनका एडमिशन नहीं लिया गया लेकिन इन सबसे बेपरवाह उनके माता पिता ने उनकी हौसलाफजाई की जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने भी कुछ करने की ठानी और आज केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका हैं।
जिन विद्यालयों ने उनका प्रवेश करने से मना किया था वे आज विद्यालयों में उनके बड़े बड़े पोस्टर लगाकर बच्चों को प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने मौजूद अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने की शपथ दिलाई साथ ही शिक्षा के के क्षेत्र में आने वाली किसी भी समस्या के लिए कार्यक्रम में उपस्थित रहे अधिकारियों के मोबाइल नम्बर दिलवाए ।
कार्यक्रम में विकास खंड के विभिन्न गांवों से आये दिव्यांगो के प्रमाण पत्र बनाये गए और उन्हें उपकरण वितरित किये गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिमानी बुंदेला, विशिष्ट अतिथि प्रतिमा किशोर सीनियर टेक्नीशियन एक्सपर्ट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ, कमिश्नर अमित गुप्ता, सीडीओ ए मणिकन्दन, खण्ड शिक्षा अधिकारी बाह अमरनाथ, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत आदि मौजूद रहे।