Agra News : दरोगा जी की दबंगई से डरी सहमी महिलाएं पलायन को हुई मजबूर
संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह के खेड़ा राठौर थाने में तैनात दरोगा ब्रजपाल पर खाकी के रौब में शिकायत करने वाले परिवार को निशाना बनाने के आरोप लगे हैं।आरोप है कि वह अनजान बन दरवाजा तोड़कर घर में घुस जाते हैं।महिलाओं के पूछे जाने पर दरोगा ब्रजपाल तोड़ फोड़ अभद्रता और गाली गलोज पर उतारू हो जाते हैं।महिलाओं ने पुलिस के इस आरोपित कृत्य से पुलिस के इकबाल पर खेड़ा राठौर थाने के गांव पुरा भदौरिया में बड़े सवाल खड़े किए हैं।विवादों में रहने वाले चर्चित दरोगा ब्रजपाल पर गावँ की महिलाओं ने जबरन घर में घुसकर गाली गलौज और अभद्रता व तोड़ फोड़ करने के आरोप लगाए हैं जबकि पुलिस इस तरह के आरोप को नकार रही है।पीड़ित परिवार का कहना हैं।दरोगा की शिकायत करने से वह बौखला गए हैं इसलिए उन्होंने दबंगई कर खाकी के रौब का दुरुपयोग कर रहे हैं।दरोगा ब्रजपाल की शिकायत लेकर आज महिलाएं क्षेत्राधिकारी बाह के पास पहुँची और अपनी पीड़ा व्यक्त की उन्होंने क्षेत्राधिकारी को बताया कि घर के मुखिया श्रीकिशन समेत सभी पुरुष खेतो पर थे तभी दरोगा ब्रजपाल घर पर आए और उन्होंने महिलाओं लाली, ऊषा और गुड्डी से गाली गलौज के साथ अभद्रता कर तोड़ फोड़ कर डाली।
सूत्रों के अनुसार दरोगा ब्रजपाल दो साल से भी अधिक समय से खेड़ा राठौर थाने में तैनात हैं। दरोगा ब्रजपाल पर पहले भी खनन, जुआ कराने, अवैध वसूली के आरोप लगते रहे हैं। क्षेत्राधिकारी से लेकर पुलिस पुलिस कप्तान तक से शिकायत भी की गई हैं लेकिन अब तक दरोगा जी के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की जा सकी है। पीड़ित महिलाएं आज सुबह क्षेत्रधिकारी बाह प्रदीप कुमार से मिलने बाह पहुंची और उन्होंने कहा कि उन्हें दबंग दरोगा से डर लगता है वे गांव छोड़ जाएंगी।
क्षेत्राधिकारी बाह ने महिलाओं को आश्वासन दिया है मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं सपा नेताओं में जिला उपाध्यक्ष व बाह विधानसभा प्रभारी सुधीर कुमार दुबे जिला सचिव अरविंद यादव जिला अध्यक्ष युवजन सभा विनय यादव आदि लोग भी पीड़ित महिलाओं के साथ क्षेत्राधिकारी से मिले और दरोगा पर कार्यवाही करने की माँग की।