Agra News: बारिश के चलते पिनाहट में चंबल नदी का ढाई मीटर बढ़ा जलस्तर

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: पिनाहट क्षेत्र के चंबल नदी घाट पर नदी में पिछले 24 घंटे में करीब ढाई मीटर पानी बढ़ने से प्रशासन के साथ तटवर्ती इलाकों में रहने वाले ग्रामीण सतर्क हो गए हैं। फिलहाल खतरे की कोई आशंका नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान और मध्यप्रदेश मे हो रही बारिश का पानी चंबल नदी मे आने से नदी के पानी में उफान आया है।
पिनाहट घाट पर बुधवार शाम से नदी के जलस्तर मे बदलाव दिखा,किन्तु जब गुरुवार की सुबह हुई तो नदी उफनती हुई दिखाई दी। पिछले 24 घंटे में पिनाहट घाट चंबल नदी पर गुरुवार को शाम तक नदी का जलस्तर 111 मीटर पर से 113.5 पर पहुच गया। नदी में अचानक बढ़े जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया एवं तटवर्ती इलाकों रहने वाले ग्रामीण सतर्क हो गए। वैसे देखा जाय तो अभी कोई खतरे की आशंका नहीं है। बारिश के पानी के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
आमतौर पर चंबल नदी में बरसात के दिनों में बाढ़ का खतरा बना रहता है।वही इसी संदर्भ में नदी में बढ़े जल स्तर को लेकर नहर विभाग के एसडीओ भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि राजस्थान के कोटा बैराज से कोई पानी छोडे जाने की कोई सूचना नही है।बरसात का पानी नदी मे आया है।जिससे नदी का जलस्तर बढा है।खतरे की कोई बात नहीं है।