Agra News: पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने मां बेटे पर हमला बोलकर किया घायल

बाह।थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव शंकरपुरा चांगोली में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने युवक पर लाठी-डंडों कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। बेटे को पिटता देख बचाने आई मां के साथ भी जमकर मार पीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मां बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विमल सिंह पुत्र राम अवतार निवासी शंकरपुरा चांगोली थाना बाह का आरोप है कि गुरुवार को सुबह वह घर से खेत पर जा रहा था तभी रास्ते पर गांव के ही दो दबंग गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर युवक पर लाठी-डंडों कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। बेटे को पिटता देख बचाने आई मां शारदा देवी पर भी लाठियां बरसा दी जिससे मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए वही अन्य ग्रामीणों को एकत्रित होता देख दबंग धमकी देकर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर घायल मां बेटे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया गया जहां से विमल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
वही पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।पीड़ित की मानें तो एक माह पहले दबंगों ने उसके के साथ शराब के नशे में गाली गलौज की थी जिसे लेकर झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश को मानते हुए दबंगों ने युवक पर लाठी-डंडों कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया ।