Agra News : शराब के नशे में फौजी ने वृद्धा पर लाठी डंडे से किया हमला, डॉक्टरों ने किया वृद्धा को मृत्यु घोषित

संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर थाना बाह के क्षेत्र बटेश्वर के बिजकोली गाँव मे एक सनकी फ़ौजी अजय पुत्र रामप्रवेश ने नशे में आकर पडोसी राशन खाद्य विक्रेता नाथू यादव की पत्नी 60 वर्षीय चन्द्रकान्ता की लाठी डंडो से की हत्या। घटना मंगलबार रात्रि शाम 8 बजे की है सूचना मिलने पर बाह पुलिस और बटेश्वर चौकी इंचार्ज मोके पर पहुँचे पुलिस देख वादी का परिवार मौके से फरार हो गया। गांव में बना दहशत का माहौल बना हुआ है। बताते चले बिजकोली निवासी नाथू सिंह डीलर पुत्र मनीराम यादव अपने पड़ोसी राम प्रवेश पुत्र विद्या राम से पुरानी रंजिस के चलते किसी बात को लेकर लड़ाई थी। मंगल वार को मौका पाकर राम प्रवेश के पुत्र अजय फ़ौज में नौकरी कर रहा था घर में छुट्टी पर आया था । कल शाम शराब पीकर राशन डीलर के लड़के से गाली देने लगा। गाली का होराम विरोध किया लेकिन पहले से तैयार अजय ने होराम को पकड़ कर लाठी डंडों से घायल कर दिया । देखते ही देखते दोनों तरफ से चले जमकर लाठी ,पत्थर चला ।
बीच बचाव में आई होराम की मां श्रीमती चन्द्र कांता ओर पुत्र होराम लाठी लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसमें चन्द्रकान्ता को हॉस्पिटल बाह ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई और पुत्र को आगरा को डॉक्टरों ने किया रेफर। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर
मृतक चन्द्र कांता के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉडम के लिए भेजा आगरा। दूसरे पक्ष की महिला को भी चोटें आई है। घायल महिला का नाम सावित्री देवी पत्नी राम प्रवेश है।