संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
कोलकाता में हुए डॉक्टर मौमिता दास की दुष्कर्म के बाद हत्या ,प्रकरण में आज दिनांक 17 अगस्त 2024 को डॉक्टर अंबेडकर पार्क, बिजली घर, आगरा में श्रद्धांजलि सभा।

उपरोक्त विषयक गंभीर प्रकरण में भारत की होनहार डॉक्टर मौमिता दास की दुष्कर्म के बाद जघन्य हत्या कर दी गई, जिसमें समस्त भारत के नागरिकों ने रोष व्यक्त किया व ऐसे जघन्य अपराधियों के लिए फांसी की मांग की।
इसी परिपेक्ष में आज दिनांक 17 अगस्त दिन शनिवार सन 2024 को आगरा के ऐतिहासिक डा ०अंबेडकर पार्क बिजली घर में,समय:- साय 6 बजे ,शांतिपूर्वक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।