Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: जल ही जीवन और संरक्षण पर की गयी चर्चा

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: जल की अनमोलता और आवश्यकता को लेकर ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर चर्चा की।साथ ही मिशन हर घर नल के तहत जल के महत्व को समझाया गया।बैठक में चर्चा की गयी कि जल को आवश्यकता अनुसार ही प्रयोग करें।जल को व्यर्थ न फैलाएं।जितना हो सके जल का संरक्षण और संचय करें।
बैठक के माध्यम से ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को बताया कि 2024 तक ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर को नल के द्वारा शुद्ध व पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध कराया जाएगा।गांव में घरों से निकलने वाले गंदे वह अपशिष्ट जल का विधिवत तरीके से निस्तारण करने के लिए योजना बनाकर उचित प्रबंधन किया जाएगा। परियोजना समन्वयक की बैठक में ग्राम प्रधान सौरभ भारद्वाज, बलदेव शर्मा, वीरेश कुमार, वार्ड सदस्य व सचिव सहित ग्रामीणों ने बैठक में भाग लिया।