Agra News: विकास खंड अधिकारी ने ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक,दवा छिडकाव व फॉगिंग के दिये निर्देश

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के गावों में फैल रहे बुखार के प्रकोप को देखते हुए विकास खण्ड अधिकारी पिनाहट ने ब्लॉक परिसर में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक आयोजित की जिसमें विकास खंड अधिकारी ओमकार सिंह ने बताया कि वायरल फीवर के चलते क्षेत्र में आए दिन मौतें हो रही है।वायरल,ड़ेंगू फीवर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है । विकास खंड अधिकारी ओमकार सिंह ने ग्राम प्रधानों को दिशा निर्देश देते हुए कहा सभी ग्राम प्रधान अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई करवाएं ।
एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिग करवाएं ,अगर किसी ग्राम पंचायत में जलभराव गंदगी नजर आती है तो उस ग्राम प्रधान को नोटिस के तहत जवाब देना होगा। इस संबंध में पूछे जाने पर विकास खंड अधिकारी पिनाहट ओमकार सिंह ने बताया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के प्रधानों के साथ बैठक की गई ।
ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायतो में साफ सफाई दवा छिड़काव व फॉगिंग के निर्देश दिए गए हैं ।इस बैठक में देवानंद परिहार , अजय कौशिक,राम निवास,अनार सिंह भूपाल सिंह, सुभाष प्रजापति, ललित प्रधान ,अशोक कुमार, आदि प्रधान मौजूद रहे।