आगराउतरप्रदेश

Agra News : पिनाहट में मृत अवस्था में नदी में तैरता हुआ मिला घड़ियाल का शव,वन विभाग में मचा हड़कंप

संवाददाता सुुशी चंद्र  : आगरा के क़स्बा पिनाहट में आज चंबल नदी में एक घड़ियाल का शव तैरता हुआ मिला।शव की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को दी,सूचना मिलते ही डी एफ़ ओ,रेंजर वन विभाग, वार्डेन आदि अधिकारी मौके पर पहुँच गए। वन कर्मियों ने घड़ियाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,और चम्बल नदी में पेट्रोलिंग शरू कर दी है।ज्ञात हो कि अभी दो दिन पहले भी जैतपुर क्षेत्र में भी चम्बल नदी में एक घड़ियाल मृत अवस्था में मिला था।चम्बल में विश्व से विलुप्त होते जा रहे घड़ियालों को संरक्षित किया गया है और पिछले कुछ वर्षों में इनका कुनवा भी बढ़ा है।इस समय घड़ियालों का नेस्टिंग सीजन चल रहा है जिसके कारण घड़ियाल अभी चम्बल नदी के किनारों पर देखे जा सकते हैं ,लेकिन घड़ियालों की हो रही मौत से वन विभाग की चिंताएं बढ़ गयी हैं।वन विभाग यह पता लगाने में जुट गया है कि घड़ियालों की मौत कहीं बीमारी की वजह से तो नहीं हुई है या अन्य कोई कारण है।

कई टीमें मौत का कारण जानने में जुटी हुई हैं।वन अधिकारियों के अनुसार घड़ियालों की विसरा रिपोर्ट को दिल्ली और भोपाल भेजा जाएगा तभी जाँच उपरांत स्थिति साफ हो पायेगी।फिलहाल वन कर्मियों ने चम्बल नदी में सतर्कता बढ़ा दी है और लगातार नदी में पेट्रोलिंग कर जायजा ले रहे हैं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स