Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: बटेश्वर में यमुना के बीहड़ में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: कोतवाली क्षेत्र के बटेश्वर में रविवार दोपहर बीहड़ में एक अज्ञात युवक का शव पेड़ पर लटका मिला।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बटेश्वर के बीहड़ में करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया।
ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।शव करीब आठ से दस दिन पुराना प्रतीत हो रहा था।पुलिस शव की शिनाख्त में लगी हुई थी लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल सका था।