Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: यमुना में डूबे युवक का चौबीस घंटे बाद बरामद हुआ शव

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: सोमवार को पूजा अर्चना करने के लिए मिरकपुर पुठिया जसवंत नगर इटावा से परिवार के साथ आये दो चचेरे भाई सुमित (18) और अमित (20) यमुना नदी में नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह गए थे। चचेरे भाइयों को पानी मे डूबते देख घाट पर मौजूद परिजनों और लोगों ने चीख पुकार कर बचाने के लिए गोताखोरों को आवाज लगायी।
फाइल फोटो सुमित
जिस पर स्थानीय गोताखोरों ने अमित को तो पानी से निकाल लिया था जबकि सुमित का सुराग नहीं लगा था। मंगलवार को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शरू किया जिसमें सुमित का शव मंदिर श्रखला से करीब दो किलोमीटर दूर नदी किनारे झाड़ियों में उतराता मिला। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवक की आकस्मिक मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।