Agra News: दबंगों ने की कटिंग करने वाले की जमकर मारपीट

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर गांव में दबंग ने एक व्यक्ति के साथ कहासुनी के बाद मारपीट कर दी। घायल अवस्था में थाने पहुंचे पीड़ित का पुलिस ने मेडिकल करा कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बटेश्वर निवासी रामप्रकाश पुत्र गंगाराम ( 60 ) के मुताबिक वह बटेश्वर मंदिर के पास लोगों की कटिंग व मुंडन कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। उसके मंदिर के पास काम करने का गांव का ही दबंग विरोध करता है। पीड़ित का आरोप है कि दबंग ने पिछले दिनों फरमान जारी करते हुए उसे मंदिर के पास कटिंग न करने की चेतावनी दी थी और बात न मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। सोमवार शाम के समय वह मंदिर के पास कटिंग कर वापस घर जा रहा था तभी गांव के ही दीवान सिंह पुत्र छदामीलाल ने उससे बाल काटने के लिए कहा जिस पर उसने मना कर दिया इतने में दबंग आग बबूला हो गया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा विरोध पर दबंग ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से रामप्रकाश लहूलुहान हो गया। वह घायल अवस्था में थाने पहुंचा जहां उसने घटना के बारे में पुलिस अवगत कराया।
पुलिस ने घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में मेडिकल कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।